न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों रांची में हत्या या आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एक और मामला सामने आया है, जहां रांची के धुर्वा डैम से एक युवती का शव बरामद हुआ हैं. शव की पहचान हिंदपीढ़ी निवासी शाहीन परवीन के तौर पर हुई हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया हैं.
जानकारी के अनुसार, शाहीन दो दिन पहले धुर्वा डैम से कूदी थी. 4 वर्ष पहले ही उसकी शादी बंगाल में हुई थी और शादी के 1 साल बाद ही पति ने उसे मायके छोड़ दिया था. मृतक शाहीन का एक 3 साल का बच्चा भी था. पति से अलग रहने की वजह से वह काफी तनाव में थी और शायद इसी कारण उसने यह कदम उठाया हैं. घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई हैं. फिलहाल आत्महत्या की असली वजह पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.