न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साइंस विजन पब्लिक स्कूल, मारवा में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया. विद्यालय के निदेशक आसीम अख्तर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को बच्चों को बतलाया और बच्चों से अपने हक एवं अधिकार के लिए आवाज उठाने की बात कही. प्रधानाचार्या बीणा राम ने बच्चों से आह्वान किया कि वह मोबाइल टीवी एवं अन्य सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर आने वाली बोर्ड परीक्षा में बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त करने का प्रयास करें. समारोह में शिक्षक मोइनुल इस्लाम, मसिउल्लाह अंसारी, रजाउर रहमान, सुनील कुमार, मौसमी कुमारी, दमयंती सिंह, मनोज कुमार, नसीम अहमद, कौशरी नाज, सुषमा कुमारी, ललिता कुमारी ,जाबिर अंसारी, एवं मनीता कुमारी सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.