सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती रेलवे स्टीम कॉलोनी स्थित आर पी एफ कार्यालय के सामने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गया. संयोजक आर के मंडल सर्वप्रथम मुख्य अतिथि स्टेशन प्रबंधक एस के सांगा को बुके देकर स्वागत किया, उसके बाद मुख्य अतिथि ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात मुकेश कुमार,उमेश यादव, राम कुमार, कृष्णा राम,सुरेश गुप्ता, ललन ठाकुर, विवेक कुमार,रामू टेलर, सुबोध कुमार,रंजय यादव, प्रभात कुमार, सीमांत कुमार,रंजीत चावला सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बाद में रेल श्रमिक विद्यालय और अनोखा बचपन स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की, बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला नृत्य प्रस्तुत किया एवं बच्चों का क्विज प्रतियोगिता भी संपन्न हुआ. बाद में उपस्थित लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला. संयोजक आर के मंडल ने अपने भाषण में स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी की भूमिका का उल्लेख किया, उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन हमें अनुशासन निडरता और देश प्रेम का प्रेरणा देता है. उनके आदर्श और सिद्धांतों को आत्मसात करके ही जीवन की कठिनाइयों पर विजय प्राप्त किया जा सकता है. बाद में मुख्य अतिथि एस के सांगा अपने भाषण के दौरान कहा कि नेताजी हमें खून दो तुम्हें आजादी देंगे की घोषणा के साथ देश की आजादी में कूद पड़े,आजाद हिंद फौज का निर्माण किया, सभी को इन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए. उपस्थित सभी लोगों ने संयोजक आर के मंडल का खुलकर प्रशंसा किया सबने कहा कि हर साल इन्हीं की मेहनत से यह कार्यक्रम सफल होता है.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनोखा बचपन स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण यादव का सहयोग रहा.