राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी प्रसिद्ध प्राचीनकालीन दिउड़ी मंदिर पहुंचे और माता के दरबार में मत्था टेका. गुरुवार की दोपहर 12 बजे मंदिर पहुंचकर धौनी ने माता की पूजा अर्चना किये. मंदिर के मुख्य पुजारी ने उनका पूजा अर्चना कराया.
माही मंदिर परिसर में काफी खुशमिजाज अंदाज में नजरअंदाज आए. वहीं धौनी की आने की खबर सुनकर प्रशंसकों की भीड़ मंदिर परिसर उमड़ पड़ी. धौनी की एक झलक पाने के लिए प्रशंसको का हुजूम उमड़ पड़ा. खासकर युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ सी मच गयी.गौरतलब हो पूर्व भारतीय कप्तान की दिउड़ी मंदिर पर विशेष आस्था और विश्वास रही है. पूजा अर्चना करने के पश्चात् धौनी अपने गृह नगर रांची वापस लौट गए.
धौनी के आने की सुचना पर बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश खुद सुरक्षा की कमान संभाले रखे थे. थाना प्रभारी रौशन कुमार झा ने मंदिर परिसर को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. थाना प्रभारी रौशन कुमार झा मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. सबसे पहले दोनों पदाधिकारियों ने धौनी को माता का चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया.