सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: PTPS स्थित किशोर कुमार महतो के आवासीय परिसर में विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों की बैठक की गई. बैठक के माध्यम से PVUNL में अपनी मांगों को लेकर 21 जनवरी 2025 से लेबर गेट के समक्ष शहीद निर्मल महतो स्मारक स्थल पर सम्पन्न घेरा डालो, डेरा डालो के तहत महाधरना-प्रदर्शन को एक सफल आंदोलन बताया. कहा कि तमाम गांवों के विस्थापित- प्रभावित ग्रामीण महिला-पुरुष हजारों की संख्या में भाग लेकर आंदोलन में को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया और चट्टानी एकता का प्रदर्शन किया. तथा इस आंदोलन में मजदूरों ने भी अपनी चट्टानी एकता दिखाया इस योगदान के लिए सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया. बताया कि बड़कागांव के बिधायक रोशन लाल चौधरी ने आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए हर पल दिशा निर्देशन किया, उनके इस बहुमूल्य योगदान के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी विस्थापित- प्रभावितों की ओर से धन्यवाद दिया गया. उक्त आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल निभाने के लिए सभी पत्रकार-मिडिया कर्मियों को मोर्चा ने सुक्रिया और आभार जताया. साथ ही PVUNL प्रबंधन के पदाधिकारियों के द्वारा विस्थापित-प्रभावितों की भावनावों को समझते हुए समस्याओं का हल निकालने हेतु सौहार्दपूर्ण वार्ता के माध्यम से लिखित आश्वासन दिए जाने पर मोर्चा की ओर से उनको धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया और कहा कि भविष्य में भी PVUNL प्रबंधन विस्थापित- प्रभावितों के हित को ध्यान में रखेगा.
बैठक के दौरान मुख्य रुप से मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद, कुमेल उरांव, किशोर कुमार महतो, राजा राम प्रसाद, भुनेश्वर महतो, अब्दुल क्यूम अंसारी, विजय मुंडा,प्रदीप महतो, कौलेश्वर महतो, प्रियनाथ मुखर्जी,लालू महतो, अलीम अंसारी,सुरेश साहू , कपिल मुंडा, मनु मुंडा आदि उपस्थित थे.