झारखंडPosted at: अक्तूबर 04, 2024 जम्मू तवी सम्बलपुर एक्सप्रेस के शौचालय से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: ट्रेन के किसी यात्री ने रांची से 139 फ़ोन नंबर पर सुचना दी कि जम्मूतवी सम्बलपुर एक्सप्रेस के एस 8 के बोगी के शौचालय में किसी का शव पड़ा हुआ है. इस खबर के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आ गयी. परंतु जम्मू तवी सम्बलपुर एक्सप्रेस तबतक हटिया से छुट चुकी थी. जिसके बाद बानों में पुलिस द्वारा ट्रेन को बानो में रोक कर छानबीन की गई. जिसके बाद एस 08 के बाथरूम से एक व्यक्ति का शव निकाला गया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हटिया भेज दिया है.