विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कांत कनवाडिया ने हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की उपस्थिति पंजी, छात्राओं की उपस्थिति पंजी की जांच की. उन्होंने कार्य प्रणाली में सुधार करने की बात कही.
एसडीओ ने विद्यालय कैम्पस का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार करें. उन्होंने विद्यालय में बन रहे मध्यान भोजन की भी जांच की. उन्होंने मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन कराने का निर्देश दिया. एसडीओ ने हुसैनाबाद के बीईईओ रामनरेश राम को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कहा कि सभी विद्यालयों की नियमित जांच करें. अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने उपस्थित शिक्षिकाओं को भी कड़ी चेतावनी देते हुए शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार के लिए हिदायत दी हैं.