अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के कुंदा पंचायत के खखंडा गांव में मंगलवार शाम पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच 60 कंबलों का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए वे अपने निजी कोष से इस सहायता कार्य को अंजाम दे रहे हैं और आगे भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से शिकायत की कि उन्हें कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है. इसके अलावा, क्षेत्र में कई चापाकल खराब पड़े हैं, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है.
समस्याओं के समाधान का आश्वासन:
मंत्री माधवलाल सिंह ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राशन और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जाएगा. इस मौके पर अंकुश भंडारी, पंकज रवानी, आकाश रवानी, बासुदेव यादव, जमील अख्तर, वकील अहमद, आकाश कुमार, मोहम्मद जबरा खान समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.