राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से बुधवार को सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया गया एवं 26 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. उक्त अवसर पर सीटू से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद ने यूनियन के समर्थकों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) जयंत कुमार को 26 सूत्री मांग पत्र सौंपा. उक्त मांग पत्र के माध्यम से सीसीएल प्रबंधन को अवगत कराया गया है कि वे मजदूरों एवं विस्थापितों के बीच व्यापत समस्याओं को नजरअंदाज न करें बल्कि उसका समाधान करने का प्रयास करें. अन्यथा भविष्य में इसका प्रभाव औद्योगिक कार्य पर अच्छा नही पड़ेगा और मजदूरों एवं विस्थापित मिलकर आंदोलन करने पर मजबूर होगें.
उक्त अवसर पर उपरोक्त के अलावे यूनियन की ओर से लालधन मांझी, मोहम्मद मुमताज, शंकर पासवान, हेमू यादव, मोहम्मद अयूब, संजय कुमार, मो इस्लाम, जाकिर हुसैन, समसुल अंसारी, मोहम्मद मनोवर, मोहम्मद मंसूर आलम, लालचंद गोप, मोहम्मद आजाद, अमित पासवान, नरेश मंडल, रोशन रवि, लक्ष्मण, गणेश श्रीवास्तव, अस्मत अंसारी, हनिक अंसारी, गुलाम अंसारी, गोविंद राम, योदो मंडल, सुरेश कुमार, कमल देव महतो, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद मुख्तार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.