राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: कंथारा क्षेत्र के भलटोंगरिया वस्ती निवासी व्यवसाई सह सामाजिक कार्यकर्ता विन्देश्वर यादव का आकस्मिक निधन से श्रेत्र के व्यवसायियों में शोक व्याप्त है. जानकारी के अनुसारवे पूर्व से ही वे जौनडिस से ग्रसित थे . जिसके कारण वे काफी बीमार हो गए थे. रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उनको मौत हो गई. उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र के लोग सहित व्यवसाई मर्माहत हैं. उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार ओझा, बैरिस्टर सिंह, मनोज तिवारी, मनोज कुमार यादव, सत्यनारायण चौधरी, विकास सिंह, जयप्रकाश, संतोष चौधरी, लाखन सिंह, बबलू नायक, केदार यादव, शिव शंकर देब, ओमप्रकाश सिंह आदि सहित लोगों ने संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति हेतु इश्वर से प्रार्थना की.