अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: मकर संक्रांति के अवसर पर फुसरो के बाजारों में तिलकुट और लाई की धूम है. बाजार में पारंपरिक तिलकुट के साथ-साथ खोवा, इलायची, सौंफ और आरेंज फ्लेवर तिलकुट भी उपलब्ध हैं. बनारसी स्वीट्स के मनीष यादव ने बताया कि तिलकुट की कीमत 300-500 रुपये प्रति किलो है, जबकि शुगर फ्री तिलकुट भी उपलब्ध है.
खोवा से बने तिलकुट और लाई की मांग बढ़ गई है. ड्राईफ्रूट तिलकुट, गजक, रेवड़ी, और सफेद व काले तिल के लड्डू भी खूब बिक रहे हैं. तिल के सेवन से शरीर गर्म रहता है, जिससे ठंड के मौसम में इसकी खपत अधिक हो रही है. व्यापारी बेहतर बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं, हालांकि तिल की बढ़ी कीमतों का असर बाजार पर दिख रहा है.