न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में मंगलवार को सुबह 11.26 बजे हुए बम विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट तब हुआ जब पड़ोस में खेल रहे एक बच्चे के हाथ में गेंद जैसी कोई चीज आ गई. उसे यह गेंद पास के कूड़े के ढेर में मिली थी. स्थानीय मोहम्मद इरशाद के बेटे मोहम्मद मन्ना ने गेंद समझकर उसे नीचे फेंक दिया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में उसके भाई गोलू के अलावा मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शाहीन, मोहम्मद छोटी, मोहम्मद राजा और समर घायल हो गए. घायलों में मन्ना और गोलू की हालत डॉक्टरों ने गंभीर बताई है. बाकी पांच बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, क्योंकि बम के छर्रे गर्दन, पेट और हाथ में लगे हैं. अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे तो देखा कि बच्चे खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे और कराह रहे थे.