न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही Air India की फ्लाइट AI119 में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया हैं. इस घटना के बाद विमान को तुरंत दिल्ली की ओर मोड़ा गया, जहां Indira Gandhi International Airport (IGI) पर इसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई हैं.
Air India ने जारी किया ऑफिसियल बयान
Air India ने इस मामले में अपना बयान जारी करते हुए यह बताया है कि, "14 अक्टूबर को मुंबई से John F Kennedy International Airport (न्यूयॉर्क) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ, जिसके बाद सरकारी सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर विमान को दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल पर उतार लिया गया है और ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की असुविधा को कम करने का प्रयास कर रहा हैं."
अगस्त में भी आई थी ऐसी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब Air India की फ्लाइट को बम की धमकी मिली हो. 22 अगस्त, 2024 को भी मुंबई से Thiruvananthapuram जाने वाली फ्लाइट AI657 में बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद विमान को सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतारा गया था. उस समय भी विमान को Isolation Bay में रखा गया और यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
जून में Indigo Flight में भी मिली थी धमकी
इसी तरह जून 2024 में चेन्नई से मुंबई जा रही Indigo की फ्लाइट में भी बम की धमकी की खबर आई थी. उस वक्त विमान में 172 यात्री सवार थे. Mumbai Airport पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और विमान को Isolation Bay में रखा गया.
सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
विमान में बम की धमकी के मामलों में सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन और Air India ने यह बताया है कि सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की घटनाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा हैं. यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. विमान में सवार 135 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया हैं. फिलहाल सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान की गहन जांच की जा रही हैं.