न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेल टिकट में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) आने का मतलब है कि भले ही पैसेंजर को आधी सीट मिले, लेकिन यात्रा के लिए उसकी टिकट कन्फर्म मानी जाएगी. पर इंटरनेट पर एक घटना वायरल हो रही है जहां एक व्यक्ति को RAC टिकट लेने के बाद यात्रा करने के दिन वेटिंग लिस्ट दिखाकर ट्रेन में सीट देने से मना कर दिया जाता है. इसके बाद वह पूरी घटना सूचना रेल मंत्रालय को देता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
वहीं, पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होता देख, रेल मंत्रालय ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हिमांशु झा नामक X यूजर ने अपने RAC टिकट और वेटिंग लिस्ट वाले मैसेज के स्क्रीनशॉट को पोस्ट कर पूरा मामला बताया है. उसके द्वारा पोस्ट किये गए पहले स्क्रीनशॉट में नई दिल्ली से दरभंगा के बीच जाने वाली ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में एके झा नाम के पैसेंजर की RAC 31 की बुक की हुई टिकट देखी जा सकती है. वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में RAC 31 से सीधा वेटिंग लिस्ट 18 में पहुंच जाता है. ये एक विचित्र घटना है.
रेल मंत्रालय ने शिकायत पर लिया एक्शन
शख्स ने X पर दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि 'रेलवे में आखिर क्या चल रहा है? 30 अक्टूबर को टिकट RAC 31 था और कल RAC 12 पर अटका था. उसने आगे कहा कि जब आज चार्ट तैयार हुआ तो वेटिंग 18 हो गया. यह कैसा रिजर्वेशन सिस्टम है? छठ के मौके पर अगर एक बिहारी घर नहीं आ पाए तो क्या हाल होगा, वह आप समझेंगे रेल मंत्री. पोस्ट के इंटरनेट पर वायरल होने पर रेल मंत्रालय ने शिकायत पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए कई रिप्लाई किया. वहीं, शिकायत करने वाले यूजर ने भी कंफर्म टिकट मिलने पर रेलवे का शुक्रिया किया है. वहीं इस अजीब घटना पर कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं.