Saturday, Apr 26 2025 | Time 04:31 Hrs(IST)
देश-विदेश


अब रांची में ट्रेन की सीट बुकिंग करना और भी आसान, कम होगी वेटिंग, इन 5 ट्रेनों में होने जा रहे बड़े बदलाव

अब रांची में ट्रेन की सीट बुकिंग करना और भी आसान, कम होगी वेटिंग, इन 5 ट्रेनों में होने जा रहे बड़े बदलाव

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: गर्मियों की छुट्टियों और त्योहारों के सीजन में ट्रेन की टिकट मिलना किसी लॉटरी लगने से कम नहीं होता हैं. जब भी कहीं घूमने का प्लान बनाना हो तो सबसे पहले हम ट्रेन की टिकट देखते हैं. फिर आगे की प्लानिंग करते हैं. लेकिन रांची समेत झारखंड के यात्रियों के लिए एक ऐसी खुशखबरी सामने आई है, जिससे अब उन्हें टिकट कन्फर्म करने के लिए वेट नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल समेत कई प्रमुख रेल मंडलों की चुनिंदा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का बड़ा फैसला लिया हैं.इस कदम से न सिर्फ वेटिंग टिकट वालों को राहत मिलेगी बल्कि यात्रियों को सफर में ज्यादा आराम और सुविधा भी मिल पाएगी. रेलवे का ये फैसला 17 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच लागू होगा और उम्मीद है कि इससे लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचेगा. 

 

किन ट्रेनों में लगेगा कौन-सा अतिरिक्त कोच?

 


  • ट्रेन नंबर 18183 (टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस) में 17 से 21 अप्रैल तक एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगा.

  • ट्रेन नंबर 18107 (राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस) में 20 अप्रैल को एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा.

  • ट्रेन नंबर 12877 (रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस) में 18, 21 और 22 अप्रैल को  एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा.

  • ट्रेन नंबर 18611 (रांची बनारस एक्सप्रेस) में 17, 18 और 19 अप्रैल को   एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा.

  • ट्रेन नंबर 18603 (रांची-गोड्डा एक्सप्रेस) में 17 अप्रैल को एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा.

  • ट्रेन नंबर 22837 (हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस) में 21 अप्रैल को  एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा.

  • ट्रेन नंबर 18640 (रांची-आरा एक्सप्रेस) में 17, 19 और 21 अप्रैल को  एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा.

  • ट्रेन नंबर 12837 (हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस) में 17 से 23 अप्रैल तक  एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और एक थर्ड एसी कोच लगेगा.


 

जौनपुर वालों की बल्ले-बल्ले, जालियांवालाबाग एक्सप्रेस को मिला नया ठहराव

रेलवे ने जौनपुर के यात्रियों को एक शानदार तोहफा दिया हैं. अब 16 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18103 (टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस) और ट्रेन नंबर 18104 (अमृतसर-टाटानगर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस) का ठहराव से जौनपुर स्टेशन पर होगा. जिसमें ट्रेन नंबर 18104 (अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस) सुबह 7.33 बजे जौनपुर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद ठीक 7.35 बजे वहां से प्रस्थान करेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 18103 (टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस) सुबह 9.03 बजे जौनपुर स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद ठीक 9.05 जौनपुर से प्रस्थान करेगी.

 

फिलहाल, कुछ समय तक यह ठहराव जौनपुर स्टेशन पर रहेगा. अगर यात्रियों की संख्या संतोषजनक रही तो इस फैसले पर विचार किया जाएगा.

 


 


 


अधिक खबरें
प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि लड़का से लड़की बना शख्स, लेकिन फिर पति किन्नर के साथ फंसा
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 8:33 PM

बेगूसराय के साहेबपुर थाने क्षेत्र से एक बड़ी अजीब कहानी सामने आई है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. एक किन्नर युवक प्यार मे अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया. लेकिन शादी के बाद पति किसी और के प्यार में पड़कर उसके साथ निकल ली.

Amavasya: बैशाखी अमवास्या में आप इन चीजों का करें दान, बढ़ेगी संपत्ति
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:44 PM

हिंदु धर्म में अमावश्या का एक बड़ा महत्व होता है. अभी बैशाख का महीना चल रहा है. इस दिन को स्नान व दान-पु्ण्य, पितृ कार्यों, तर्पण कार्य को बड़ा शुभ माना जाता है. इस वर्ष अमावश्या रविवार को है, मान्यता ये है कि इस दिन स्नान करने के बाद दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है जीवन में समृद्धि आने की संभावना बनी रहती है

अगर आप भी हैं शूगर के मरीज तो जान लें आम खाने से पहले की ये जानकारी
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:59 PM

गर्मी के साथ साथ मार्केट में आम भी आ गए हैं. फलों का राजा आम हम बडी बेसब्री से इंतजार करते हैं, हालंकि इस फल का कई लोग पूरे साल भर लुत्फ उठाते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में मिलने वाली नेचुरल आम का एक अलग ही मजा है

दिल्ली नगर निगम में दो साल बाद BJP की वापसी, राजा इकबाल सिंह चुने गए दिल्ली के मेयर, जयभगवान यादव  बने डिप्टी मेयर
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:10 PM

भाजपा के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर चुन लिए गए हैं. वहीं, जयभगवान यादव डिप्टी मेयर बने हैं. बता दें कि, दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की दो साल के बाद वापसी हुई है. आज हुए मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया. दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं सभी का और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं जिनकी वजह से मुझे जनसेवा का काम करने का मौका मिला. मैं दिल्ली के विकास के लिए काम करूंगा. हम दिल्ली की गलियों और नालियों को साफ करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में जलभराव न हो. एमसीडी में 2.5 साल और दिल्ली में 10 साल तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ."

20 साल पहले एक महिला का किया था कत्ल, अब जाकर उसकी बेटी से मांगी माफी, जानें पूरा मामला
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:01 PM

अमेरिका के टैक्सास से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें 41 साल के एक शख्स को 20 साल पहले किसी अपराध में सजा दी गई थी. एक यवा मां को बेरहमी से मार कर उसकी जान ले ली थी