न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गर्मियों की छुट्टियों और त्योहारों के सीजन में ट्रेन की टिकट मिलना किसी लॉटरी लगने से कम नहीं होता हैं. जब भी कहीं घूमने का प्लान बनाना हो तो सबसे पहले हम ट्रेन की टिकट देखते हैं. फिर आगे की प्लानिंग करते हैं. लेकिन रांची समेत झारखंड के यात्रियों के लिए एक ऐसी खुशखबरी सामने आई है, जिससे अब उन्हें टिकट कन्फर्म करने के लिए वेट नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल समेत कई प्रमुख रेल मंडलों की चुनिंदा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का बड़ा फैसला लिया हैं.इस कदम से न सिर्फ वेटिंग टिकट वालों को राहत मिलेगी बल्कि यात्रियों को सफर में ज्यादा आराम और सुविधा भी मिल पाएगी. रेलवे का ये फैसला 17 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच लागू होगा और उम्मीद है कि इससे लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.
किन ट्रेनों में लगेगा कौन-सा अतिरिक्त कोच?
- ट्रेन नंबर 18183 (टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस) में 17 से 21 अप्रैल तक एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगा.
- ट्रेन नंबर 18107 (राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस) में 20 अप्रैल को एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा.
- ट्रेन नंबर 12877 (रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस) में 18, 21 और 22 अप्रैल को एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा.
- ट्रेन नंबर 18611 (रांची बनारस एक्सप्रेस) में 17, 18 और 19 अप्रैल को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा.
- ट्रेन नंबर 18603 (रांची-गोड्डा एक्सप्रेस) में 17 अप्रैल को एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा.
- ट्रेन नंबर 22837 (हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस) में 21 अप्रैल को एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा.
- ट्रेन नंबर 18640 (रांची-आरा एक्सप्रेस) में 17, 19 और 21 अप्रैल को एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा.
- ट्रेन नंबर 12837 (हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस) में 17 से 23 अप्रैल तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और एक थर्ड एसी कोच लगेगा.
जौनपुर वालों की बल्ले-बल्ले, जालियांवालाबाग एक्सप्रेस को मिला नया ठहराव
रेलवे ने जौनपुर के यात्रियों को एक शानदार तोहफा दिया हैं. अब 16 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18103 (टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस) और ट्रेन नंबर 18104 (अमृतसर-टाटानगर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस) का ठहराव से जौनपुर स्टेशन पर होगा. जिसमें ट्रेन नंबर 18104 (अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस) सुबह 7.33 बजे जौनपुर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद ठीक 7.35 बजे वहां से प्रस्थान करेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 18103 (टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस) सुबह 9.03 बजे जौनपुर स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद ठीक 9.05 जौनपुर से प्रस्थान करेगी.
फिलहाल, कुछ समय तक यह ठहराव जौनपुर स्टेशन पर रहेगा. अगर यात्रियों की संख्या संतोषजनक रही तो इस फैसले पर विचार किया जाएगा.