न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आप लोगों ने अक्सर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के कई सारे अनोखें किस्से सुने होंगे. लोग रिलेशनशिप में आने के बाद अपने पार्टनर के साथ कई सारी अच्छी यादें बनाते है. ऐसे में कई बार उनके बीच नोकझोंक भी हो जाती है. वह एक दूसरे से झगड़ने लगते है. कभी-कभी तो उनके बीच का झगडा भयंकर रूप लेने लगता है. यह तो जाहिर से बात है अगर आप रिलेशनशिप में है, तो इस रिश्ते के बीच पारदर्शिता और भरोसा होना काफी जरूरी है. ऐसे में रिश्ता और भी मजबूत होता है. लेकिन आपना कभी कभी फ़ोन चेक करने के किस्से कई बार सुने होंगे, जिससे कई बार रिलेशनशिप में दरार आ जाता है. आपने प्यार में पागल मजनुओं के कई सारे किस्से सुने होंगे, जैसे की जहर खा लेना, अपनी कलाई की नस काट लेना. लेकिन एक बॉयफ्रेंड में अपने गर्लफ्रेंड से झगडा करने के बाद एक फ्लाइट में मौजूद सारे लोगों की जान जोखिम में डाल दी. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
अमेरिका के बोस्टन लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट में एक व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ कर जेटब्लू की फ्लाइट सैन जुआन में बैठ प्यूर्टो रिको के लिए रवाना होने वाला था. लेकिन उसने फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों की जान जोखिम में डाल दी. उसने गुस्से में आकर फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोल दिया और वह वहां से कूदने वाला था. उस समय फ्लाइट रनवे पर चल रहा था. ऐसा करने के बाद फ्लाइट का इमरजेंसी अलार्म बज गय. इससे फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों के बीच हड़कंप मचा गई. उसकी इस हरकत से फ्लाइट के कैप्टेन, क्रू मेंबर और सभी लोग हैरान हो गए. बाद में सभी को पता चला कि उसने यह हरकत इसलिए की, क्योंकि उसने अपनी गर्लफ्रेंड से झगडा किया था.
क्या था झगडे का कारण?
फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने बताया कि उसने देखा कि फ्लाइट में मौजूद एक कपल के बीच झगडा हो रहा था. बॉयफ्रेंड ने अपने गर्लफ्रेंड से उसकी फ़ोन देखने की मांग की. लेकिन गर्लफ्रेंड ने उसे इनकार कर दिया. इस कार दोनों के बीच झगडा होने लगा. इसके बाद बॉयफ्रेंड में गुस्से में आकर इमरजेंसी गए तोड़ दिया. इसके बाद वह प्लेन से कूदने की कोशिश कर रहा था. लेकिन फ्लाइट में मौजूद मार्शल और बाकियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया.
बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस हरकत के बाद फ्लाइट में मौजूद के FBI एजेंट ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे संभालते हुए हथकड़ी लगा दी. इसके बाद उस संकी बॉयफ्रेंड को पुलिस के सौंप दिया गया. ऐसे में अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति की हरकत के कारण फ्लाइट को टेक ऑफ करने में देर हुई. इसके बाद यात्रियों को दूसरे फ्लाइट से भेज दिया गया.