न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्यार में सब कुछ जायज है. यह पंक्ति शायद आपने कहीं सुनी होगी, लेकिन क्या कभी सोचा है कि इस "जायज" में किसी का दिल नहीं, बल्कि पूरी की पूरी फैक्ट्री का सामान चुराया जा सकता है? जी हां, उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने के लिए चोर बनकर फैक्ट्री में चोरी की और वो भी अपनी ही नौकरी वाली फैक्ट्री से. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
यह हैरान करने वाली घटना थाना बारादरी इलाके के संजय नगर में घटित हुई. 32 वर्षीय सौरभ ग्वाल नाम का युवक बरेली की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर काम करता था. फैक्ट्री में कई डीप फ्रीजर एक्स्ट्रा पड़े हुए थे, लेकिन सौरभ की जेब नहीं भर रही थी. वह अपनी महिला मित्र को शानदार बर्थडे गिफ्ट देना चाहता था, लेकिन उसकी सैलरी इतनी कम थी कि गिफ्ट खरीदने के लिए पैसों की तंगी हो रही थी. और फिर उसकी गिफ्ट प्लानिंग में एक खतरनाक आइडिया आया. उसने फैक्ट्री के स्टॉक से पांच महंगे डीप फ्रीजर चुरा लिए.
सौरभ ने रातों-रात इन फ्रीजर्स को गाड़ी में भरकर बेचने का मन बना लिया, लेकिन उससे पहले फैक्ट्री के मालिक ने अचानक से स्टॉक चेक किया और देखा कि 21 डीप फ्रीजर में से 5 गायब थे! मालिक ने सौरभ से पूछताछ की, लेकिन उसने गोलमोल जवाब दिए, जिससे शक और गहरा हो गया. फिर क्या था, मालिक ने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और महज 48 घंटे में सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. अगर पुलिस थोड़ा भी देर करती, तो सौरभ अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता और फ्रीजर के स्टीकर बदलकर उन्हें बेच देता. लेकिन अब उसकी ये उम्मीद टूट चुकी थी.
फ्रीजर तो बच गए, लेकिन सौरभ का सपना अधूरा रह गया. अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने की उसकी हसरत तो पूरी नहीं हो सकी, लेकिन अब वह जेल की सलाखों के पीछे है. बरेली पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है, जो बिना देर किए अपराध को सुलझाने में सफल रही.