न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया हैं. यानी जिस भी उम्मीदवारों ने 21 जुलाई को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वह BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, कक्षा 9वीं और 10वीं क्लास के लिए 19 हजार 415 पदों पर कुल 15 हजार 251 शिक्षक उम्मीदवारों का चयन हुआ हैं. यह परिणाम 50% आरक्षण रोस्टर के आधार पर डाला गया हैं. वहीं कक्षा 1 से 12वीं तक कुल 84 हजार 581 पदों पर नियुक्ति होनी हैं. बता दे कि 21 जुलाई को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.
पेपर लीक के कारण रद्द हुई थी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक, मार्च 2024 में पेपर लीक होने के कारण BPSC ने परीक्षा रद्द कर दी थी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में तय की गई थी. 15 और 16 मार्च को मूल से परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 16 मार्च की परीक्षा को कुछ कारणों के वजह से रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जुलाई में री-एग्जाम आयोजित हुआ था. BPSC TRE-3 से कुल 87000 खाली पदों को भरा जाएगा.