न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्यार में धोखा मिलने पर एक युवक ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी. दरअसल, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ कस्बे में ब्रेकअप से नाराज एक सनकी प्रेमी ने महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की. आरोपी ने महिला के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे महिला, उसका 14 वर्षीय बेटा और एक रिश्तेदार बुरी तरह झुलस गए.
शनिवार की है घटना
पुलिस के अनुसार, यह वारदात शनिवार को हुई जब 36 वर्षीय महिला अपने किराए के मकान में सो रही थी. आरोपी युवक की पहचान राजेंद्र रैकवार (35) के रूप में हुई है, जो पीड़िता के साथ पहले रिलेशनशिप में था. महिला के दूरी बना लेने के बाद आरोपी ने बदले की नीयत से यह खौफनाक कदम उठाया.
खिड़की से डाला पेट्रोल, फिर लगाई आग
पुलिस अधिकारी राहुल कटारे ने बताया कि राजेंद्र पहले महिला के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था लेकिन असफल रहा. इसके बाद उसने खिड़की से पेट्रोल अंदर डालकर आग लगा दी. देखते ही देखते घर आग की लपटों में घिर गया.
तीनों की हालत गंभीर, आरोपी फरार
महिला के दोनों हाथ और चेहरा झुलस गया है जबकि उसका बेटा और एक अन्य रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि महिला ने एक सप्ताह पहले आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी लेकिन उसने प्रताड़ना या पीछा किए जाने की बात नहीं बताई थी. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी हैं.