न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अप्रैल की तपिश अब रंग दिखाने लगी हैं. उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया हैं. राजस्थान से लेकर दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश तक गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि कुछ दिनों में फिर से बादलों की दस्तक हो सकती हैं.
IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 16 से 18 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान में गंभीर लू की स्थिति बन सकती हैं. कुछ इलाकों में हालात इतने गंभीर हो सकते है कि लोगों को दोपहर के वक्त घरों में ही रहने की सलाह दी गई हैं. पूर्वी राजस्थान में भी लू की स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता हैं.
गुजरात और मध्य प्रदेश भी नहीं बचें!
राजस्थान के अलावा गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश भी इस भीषण गर्मी की चपेट में आ चुके हैं. गुजरात में 17 अप्रैल तक लू जारी रहने की संभावना हैं. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में गर्म रातों का दौर देखने को मिलेगा. यानी न दिन में राहत, न रात में चैन!
दिल्ली-NCR में 40 के करीब पहुंचा तापमान
देश की राजधानी दिल्ली में भी सूरज की तपिश बढ़ रही हैं. आज 16 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान हैं. आसमान साफ रहेगा. हालांकि शाम तक हल्के बादल मंडरा सकते हैं. अच्छी खबर यह है कि 18 अप्रैल से मौसम थोड़ी राहत दे सकता हैं.
दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का खेल
जहां एक तरफ उत्तर भारत गर्मी से झुलस रहा है, वहीं पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में मौसम सुहावना बना हुआ हैं. अगले 5 दिनों में यहां तेज हवाएं, बिजली और बारिश की संभावना जताई गई हैं. उधर केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गर्म और उमस भरा मौसम बना हुआ हैं.