न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जहां पेंसिल एक छात्र का सबसे करीबी दोस्त होती है, वहीं तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में यही पेंसिल एक हिंसक झगड़े की वजह बन गई. एक बेहद चौंकाने वाले मामले में कक्षा 8 के छात्र ने अपने सहपाठी पर दरांती से हमला कर दिया, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
यह मामला पलायमकोट्टई इलाके का है, जहां मंगलवार को दो सहपाठियों के बीच मामूली पेंसिल विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों के बीच कुछ दिनों से तनाव चल रहा था, जो मंगलवार को उस वक्त भड़क गया जब एक छात्र ने अपने बैग में दरांती छिपाकर लाया और क्लासरूम में ही हमले को अंजाम दे दिया. इस हमले में घायल छात्र को 2-3 जगहों पर हल्की चोटें आई हैं. हालांकि उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही हैं. हैरानी की बात ये है कि बीच-बचाव करने पहुंचे एक शिक्षक को भी चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.
पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्रों के बीच हाल ही में पेंसिल को लेकर बहस हुई थी और तब से वे एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. मंगलवार को उनमें से एक ने हमला करने की पूरी योजना बना ली थी और बैग में छुपाकर स्कूल के अंदर दरांती ले आया. फिलहाल आरोपी छात्र को बाल सुरक्षा कानूनों के तहत बाल कल्याण समिति को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं. पुलिस जांच में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी कम उम्र में इतना आक्रोश और हिंसा का भाव कैसे पनपा.