न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जहां एक दुल्हन शादी के रिसेप्शन के दौरान अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो जाती हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शादी के दौरान यह अजीब घटना घटी और दूल्हे के साथ ऐसा मजाक हुआ कि उसकी खुशी पलभर में काफी बदल गई.
दरअसल, यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रोशनी सोलंकी से हुई थी. शादी के बाद रिसेप्शन के लिए दूल्हा आशीष और दुल्हन रोशनी ब्यूटी पार्लर गए थे, जहां से वे सीधे हॉल पहुंचे. रिसेप्शन के दौरान, जब दूल्हा आशीष एक तरफ से कार से उतरा तो उसी समय एक तेज रफ्तार कार आई और उसमें बैठे युवक ने दुल्हन को अपने साथ कार में बिठाया और फरार हो गया.
यहां तक तो मामला किडनैपिंग जैसा लग रहा था लेकिन थोड़ी देर बाद सच सामने आया. दरअसल, दुल्हन ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित के साथ फरार होने का प्लान बना लिया था.
पिछले 5 सालों से चल रहा था अफेयर
पुलिस की जांच में पता चला कि रोशनी का पिछले पांच साल से अंकित नाम के युवक के साथ अफेयर था. दोनों परिवारों को इस रिश्ते की जानकारी थी और इसे लेकर परिवारों में विवाद भी हुआ था. हालांकि रोशनी की शादी आशीष से तय हो गई थी और यही वजह थी कि उसने रिसेप्शन के दिन मौका पाकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार होने का फैसला लिया. घटना के बाद दूल्हा और उसका परिवार ठाणे पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी हैं. फिलहाल दोनों की तलाश जारी हैं.