न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता. हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आता है, जो लोगों का दिल जीत लेता है या फिर चर्चा का विषय बन जाता हैं. ऐसा ही एक अनोखा और मनोरंजन से भरपूर वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जहां एक नई नवेली दुल्हन अपनी सुहागरात पर अकेली थी, लेकिन बोरियत में उसने कुछ ऐसा कर डालम जिसे देखकर लोग हैरान भी है और हंस-हंस कर लोट-पोट भी हो रहे हैं.
सुहागरात की सेज पर अकेली दुल्हन, बना डाली रील
शादी के बाद पहली रात यानी सुहागरात हर जोड़े के लिए खास होती हैं. लेकिन जब दूल्हा देर से आए और दुल्हन अकेली हो तो वक्त काटना भी मुश्किल हो जाता हैं. कुछ ऐसा ही हुआ इस वायरल वीडियो में, जहां मैरून लहंगे में सजी-धजी दुल्हन अपने नए कमरे में पति का इंतजार कर रही थी. कमरे की सजावट पूरी तरह रोमांटिक थी और माहौल बिल्कुल फिल्मी. लेकिन पति के ना आने से दुल्हन बोर हो गई.
फिर क्या.. कैमरा ऑन और डांस ऑन
दुल्हन ने टाइम पास करने के लिए फोन उठाया, कैमरा ऑन किया और रील बनाना शुरू कर दिया. उसने अपने लहंगे को थोड़ा संभाला और फिर अपना डांस शुरू किया. लेकिन जैसे ही उसने ठुमके लगाने शुरू किए तभी अचानक पीछे से एंट्री हो गई दूल्हे राजा की. जैसे ही दुल्हन ने देखा कि उसके पीछे पति खड़ा है, वह चौंक गई और मुस्कुराते हुए डांस बंद कर दिया.
इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी मजेदार रही. किसी ने दुल्हन की बिंदास अदाओं की तारीफ की तो किसी ने दूल्हे की स्माइल और सपोर्टिव नेचर की.
देखें Viral Video: