देश-विदेशPosted at: सितम्बर 26, 2024 मोबाइल फोन को लेकर भाई-बहन में हुआ झगड़ा, भाई ने खाया जहर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गांधी पार्क क्षेत्र में मोबाइल फोन चलाने को लेकर भाई-बहन में झगड़ा हो गया. जिसके बाद भाई ने चूहे मारने की दवा खा ली. बुधवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दे कि मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था. किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. किशोर ने सिर्फ मोबाइल के लिए जहर खा लिया. पुलिस ने मामले में परिजनों से बातचीत की. परिजनों के मुताबिक दो दिन पहले कार्तिक का अपनी बड़ी बहन से मोबाइल फोन चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों पहले मोबाइल फोन चलाने की जिद कर रही थीं. तब परिजनों ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया था. लेकिन शाम को कार्तिक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में परिजनों ने कार्तिक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बुधवार को उपचार के दौरान कार्तिक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजनों ने बताया है कि भाई-बहन में मोबाइल फोन चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था. हालांकि मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.