न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: यूट्यूब सेलिब्रिटी अदनान शेख काफी चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड आयशा से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं. लेकिन इन सब के बीच अदनान फिर विवादों में आ गए है. दरअसल, अदनान के खिलाफ उनकी बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. इस कानूनी शिकायत में अदनान की बहन ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के फैंस भी इस खबर से टेंशन में आ गए हैं.
अदनान शेख के खिलाफ उनकी सगी बहन ने एफआईआर दर्ज कराई है. बहन का आरोप है कि अदनान ने उनके साथ मारपीट की और बदसलूकी की. घटना से जुड़ा एक क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अदनान शेख की बहन गोरेगांव के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी है और कह रही है कि उसने अपने भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. "मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदनान की बहन ने मदद के लिए फुरखान शेख नाम के एक एक्टिविस्ट से संपर्क किया था. पहले तो उस शख्स ने अदनान की बहन को घर पर ही मामला सुलझाने की सलाह दी थी. लेकिन जब उसे मामले की गंभीरता का अहसास हुआ तो वह अदनान की बहन के साथ पुलिस स्टेशन गया और शिकायत दर्ज कराई.