न्यूज11 भारत
रांचीडेस्क: मध्य प्रदेश से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. बता दे कि आरोपी ने अपनी साली के प्यार में अपने जीजा की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला एमपी के शहडोल जिले का है. मृतक राकेश पनिका कुछ दिनों से लापता था. जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहडोल में झाड़ियों में एक अज्ञात शव पड़ा है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर उसकी शिनाख्त हुई. शव की पहचान राकेश पनिका के रूप में हुई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवराज साहू नाम का युवक राकेश पनिका की साली को परेशान करता था. इतना ही नहीं वह राकेश पर लगातार पनिका की साली से शादी करने का दबाव भी बना रहा था. राकेश ने इसका विरोध किया. जिसके बाद राकेश और युवराज के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद युवराज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राकेश को हमेशा के लिए खत्म करने की योजना बनाई. एक दिन मौका मिलते ही आरोपियों ने राकेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को झाड़ियों में छिपा दिया. दो दिन तक राकेश का कोई सुराग नहीं लगा. इसी बीच पुलिस को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली.