न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: बोलबा प्रखंड के कादोपानी पंचायत से लगातार तीन पंचवर्षीय से मुखिया के पद पर आसीन जनता की लोकप्रिय मुखिया शशिकला तिर्की को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का अवसर मिला. क्षेत्र की जनता इसे गौरवशाली क्षण के रूप में देख रही है.
बताया गया कि दिल्ली में राष्ट्रपति भवन एवं पुराने संसद भवन में राष्ट्रीय महिला आयोग, लोकसभा सचिवालय एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित पंचायत से पार्लियामेंट तक कार्यक्रम के तहत सिमडेगा जिले से तीन मुखिया प्रतिनिधियों को महामहिम राष्ट्रपति से मिलने का अवसर मिला. जिसका प्रतिनिधित्व कादोपानी मुखिया शशिकला तिर्की ने किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें कई नए नए अनुभव प्राप्त हुए. पुराने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, नया संसद भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय आदि देखने का मौका मिला. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलने का मौका मिला.
राष्ट्रपति मुर्मू से कुछ समय के लिए बातचीत का मौका मिला जिसमें महामहिम ने मुखिया के कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी ली तथा लगातार तीन बार से मुखिया बनने की बात सुनते ही अगली बार संसद में आने की इच्छा जताते हुए शुभकामनाएं दीं. प्रोटोकॉल के कारण उनके साथ तस्वीर नहीं मिल सकी. महामहिम ने अपने अपने कार्य क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास पर अधिक से अधिक ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज की महिला मुखिया, प्रमुख, विधायक तथा सांसद जैसे महत्वपूर्ण पदों पर चुनकर आ रहीं हैं तथा अपने कार्यों तथा दायित्वों का बखूबी निर्वहन भी कर रहीं हैं.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, महिला आयोग की अध्यक्ष विजय किशोर राहटकर आदि उपस्थित थे.