न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार बोर्ड के छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड के 12वीं और 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है और अब ऐसे में अफवाहें तेज हो गई है कि रिजल्ट 27 मार्च, 2025 को जारी होने वाला हैं. जानकारी के मुताबिक, 10वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी किया जाएगा. लेकिन क्या ये सही हैं? क्या बिहार बोर्ड रिजल्ट की तारीख पहले ही तय हो चुकी हैं? आइये जानते है क्या है असली सच.
रिजल्ट का इंतजार
जैसा कि आप जानते है रिजल्ट को लेकर कई वेबसाइट पर अफवाहें फैलाई जा रही है लेकिन बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी हैं. इसलिए छात्रों और अभिभावकों से अपील की जा रही है वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें और फर्जी खबरों से बचें.
बिहार बोर्ड की ओर से जारी अपडेट
आपकी जानकारी के लिए बता देन कि, वेबसाइट
results.biharboard.com.in पर यह बताया गया हहै कि इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट 27 मार्च को सुबह 10 बजे और मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. हालांकि यह जानकारी की अभी तक पूरी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, इसलिए इसे सही मानने से पहले और इंतजार करना जरुरी हैं.
कहां देख सकते है रिजल्ट?