न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान समेत देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया लेकिन झुंझुनूं के नवलगढ़ में होली के रंगों के बीच एक अजीबोगरीब घटना ने सबको चौंका दिया. यहां होली के जश्न में शामिल लोग अचानक एक सांड के बीच में आ जाने से घबराए और अफरातफरी का माहौल बन गया. यह हैरान कर देने वाली घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
यह वायरल वीडियो नवलगढ़ के गैर जुलूस की है, जहां लोग होली खेल रहे थे और नाच गा रहे थे. तभी अचानक एक सांड जुलूस में घुस गया और लोगों के बीच आतंक मचा दिया. सांड ने अपने सींगों से लोगों को मारना शुरू कर दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. यह सांड ननासा गेट के पास एक गली से आया और मुख्य सड़क पर नाचते-गाते लोगों पर हमला कर दिया.
देखें Viral Video: