न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पपीता एक ऐसा फल है, जो ना केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट फाइबर भारी मात्रा में पाए जाते हैं. रोजाना एक कटोरी पानी पीने से आपकी सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि पपीता खाने के क्या-क्या फायदे हैं.
रोज पपीता खाने के फायदें
पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है
पपीता में पपेन एंजाइम पाया जाता है. यह प्रोटीन को तोड़कर पाचन प्रक्रिया को आसान बनाता है. इसके अलावा, पपीता में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. जो कब्ज की समस्या को दूर करता है और पेट को साफ रखता है. रोजाना पपीता खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट संबंधी समस्याएं दूर रहती है.
इम्युनिटी बढाता है
पपीता विटामिन सी का अच्छा सोर्स है, जो शरीर की बिमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. विटामिन-सी व्हाइट ब्लड सेल्स के निर्माण को बढ़ावा देता है. जो इन्फेक्शन और बिमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. रोजाना पपीता खाने से आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है और आप बीमारियों से दूर रहते हैं.
त्वजा के लिए फायदेमंद
पपीता में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी त्वजा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. यह त्वजा की झुर्रियों को कम करने और उम्र बढ़ने के लक्षणों को धीमा करने में मददगार होता है. पपीता को नियमित रूप से खाने से त्वजा की रंगत निखरती है और मुहांसे, दाग- धब्बे जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
वजन घटाने में सहायक
पपीता कैलोरी में कम और फाइबर से भरपूर होता है, जो वजन घटाने के लिए फायदेमंद माना जाता है. जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी इनटेक कम होता है. साथ ही, पपीता शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है, जो वजन घटाने में मदद करता है.
आंखों के लिए लाभदायक
पपीता में विटामिन-ए और बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह आंखों की रोशनी को बढाने और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करता है. रोजाना पपीता खाने से आंखों की सेहत अच्छी रहती है.
दिल के स्वास्थ के लिए फायदेमंद
पपीता में पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं. पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और एंटीऑक्सीडेंट कोलेस्ट्रॉल के ऑक्सीडाइजेशन को रोकते हैं. पपीता को नियमित रूप से खाने से दिल स्वस्थ रहता है.
कैंसर के खतरे को कम करता है
पपीता में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोन्यूट्रिएंट्स शरीर में कैंसर सेल्स के विकास को रोकने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद लाइकोपीन प्रोस्टेट कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर के खतरे को कम करता है. रोजाना पपीता खाने से कैंसर का खतरा कम हो सकता है.
हड्डियों को मजबूत बनाता है
पपीता में विटामिन-के और कैल्शियम की मात्रा होती है. विटामिन-के कैल्शियम के अब्जॉर्प्शन को बढाता है.
डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
पपीता में शुगर की मात्रा कम होती है और यह फाइबर से भरपूर होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है.
सूजन कम करने में मददगार
पपीता गठिया और अन्य सूजन संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है.
यह भी पढ़ें : कोडरमा: फुलवरिया में होली के दिन घर में घुस कर मारपीट, एक का टूटा हाथ, थाने में दिया आवेदन