न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है.नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर और ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत कुल 118 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें विभिन्न पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं.
विभिन्न पदों की संख्या
- ट्रेनी ऑफिसर (HR): 71 पद
- ट्रेनी ऑफिसर (PR): 10 पद
- ट्रेनी ऑफिसर (Law): 12 पद
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर: 25 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में भाग लेने के लिए,उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन में डिग्री/ डिप्लोमा, LLB, पीजी डिग्री, पीजी डिप्लोमा, कम्युनिकेशन, मास कम्युनिकेशन, या MBBS की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
ट्रेनी ऑफिसर पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरुआत 9 दिसंबर 2024 से हो जाएगी. वहीँ आवेदन देने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 को है.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करना बेहद आसान है! बस इन सरल कदमों का पालन करें:
1. एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट [nhpcindia.com](http://nhpcindia.com) पर जाएं.
2. होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें और संबंधित भर्ती आवेदन लिंक पर जाएं.
3. "Click here for Online Application" पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरें.
4. निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और आवेदन सबमिट करें.
5. अंत में, आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
आवेदन शुल्क
अनरिजर्व/ ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपये है. वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला/ एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क फ्री है.