राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला के बुंडू में स्तिथ पांच परगना किसान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रामकृष्ण मिशन रांची के संयुक्त तत्वावधान पर बुंडू प्रखंड के ग्राम जाड़ेया में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया तथा अपने नेत्र जांच करवाए. इस शिविर में लगभग 50 व्यक्तियों को जांच के उपरांत निःशुल्क दवा एवं चश्मा वितरण किया गया. इनमें से 15 व्यक्ति ऐसे चिन्हित किए गए, जिनको मोतियाबिन्द के ऑपरेशन की आवश्यकता थी. उन सभी के निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था के लिए निरामय अस्पताल रांची में की गई हैं.
मौके पर ग्राम प्रधान पुष्कर मुंडा ने कार्यक्रम के आयोजक रामकृष्ण मिशन रांची के ब्रह्मचारी महाराज राजीव चैतन्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. तारकेश्वर कुमार, डॉ. आराधना तिवारी एवं संगीता जायसवाल एवं स्वयंसेवकों को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.