न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के 36 जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई हैं. इस हादसे में 28 जवान गंभीर रूप से घायल हुए है जबकि 4 जवानों की मौत की हो चुकी हैं. यह दुर्घटना बडगाम के ब्रिल गांव के पास हुई है, जहां जवानों की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने यह बताया है कि कुछ जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस का ब्रेक फेल होना हादसे का कारण बताया जा रहा हैं.
राजौरी में भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि इसी सप्ताह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भी सेना का एक वाहन खाई में गिर गया था, जिसमें 4 कमांडो घायल हुए थे. उनमें से अस्पताल में इलाज के दौरान लांसनायक बलजीत सिंह की मौत हो गई थी. यह हादसा मंजाकोट इलाके में देर शाम हुआ था, जहां वाहन के सड़क से फिसलने के कारण यह दुर्घटना घटी थी. बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही हैं.