न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल यानी 2025 बस कुछ ही घंटो में आ जाएगा. नए साल की स्वागत की तैयारियां सभी लोग जोरों-शोरों से कर रहे है. नए साल के स्वागत को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित है. नए साल की अच्छी शुरुआत के लिए कई लोग अपने घर में कुछ खरीदकर लाते है. इस खबर में हुम आपको एक ऐसी सस्ती चीज़ के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप जरूर से अपने घर में में खरीदकर लाए. इससे आपके घर की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.
आपको बता दे कि नए साल के पहले दिन धनिया के बीज को खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ज्योतिष में धनिया को सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस दिन आप केवल 5 रुपए के धनिये के बीज को खरीदकर, पूजा के समय मां लक्ष्मी को अर्पित करें. आपको बता दे कि धनिया को धन से संबंधित किया गया है. ऐसे में अगर आप अपनी तिजोरी या पूजन स्थल पर धनिया रखे है, तो आपकी आर्थिक स्थिति और धन में वृद्धि होगी. ज्योतिष के अनुसार, धनिया के बीज से अगर पौधा निकलता है, तो उसे एक नए आरंभ का प्रतीक माना जाता है.
इस बात का ख़ास धयन रखे कि पूजा में इस्तेमाल किए गए धनिया को कभी भी खाने में नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे करने से बहुत अशुभ हो सकता है. इसके बजाय आप नए साल के एक हफ्ते बाद इस धनिया को गाय को खिला दे या अपने घर के किसी पौधे में दाल दे.