न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार का दिन हिंदू धर्म में शनि देव को समर्पित होता हैं. यह दिन विशेष रूप से शनि दोष से पीड़ित लोगों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता हैं. ऐसी मान्यता है कि शनिवार को शनि देव की पूजा और दान करने से कष्ट दूर होते है और उनकी कृपा प्राप्त होती हैं. जानते हैं कि शनिवार को कौन-कौन सी वस्तुएं दान करने से लाभ होता हैं.
शनि देव की प्रिय वस्तुएं
शनि देव को काले रंग की वस्तुएं बहुत पसंद हैं. शनिवार को काले रंग की वस्तुओं का दान करने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं. यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी साढ़े साती चल रही हैं.
1) काला कपड़ा
शनिवार को किसी को काले रंग का कपड़ा दान करने से लाभ मिलता हैं. इसके अलावा काले जूते का दान भी शुभ माना जाता हैं. ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होने की संभावना होती हैं.
2) काली उड़द या काले तिल
इस दिन काले तिल या काले उड़द का दान करना बहुत शुभ माना जाता हैं. यह उपाय धन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार होता हैं. हालांकि ध्यान रखें कि इस दिन इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
3) लोहा
लोहा भी शनि देव को प्रिय हैं. शनिवार को लोहे के बने छल्ले या अन्य वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता हैं. यह उपाय शनि दोष से राहत दिलाने में सहायक हो सकता हैं.
4) सरसों का तेल
शनि देव को सरसों का तेल अति प्रिय हैं. शनिवार को उनकी पूजा करते समय अगर सरसों का तेल दान किया जाए तो यह लाभकारी होता हैं.
इस शनिवार शनि देव की कृपा पाने के लिए उपरोक्त वस्तुओं का दान करने का प्रयास करें. यह न केवल शनि दोष से राहत दिलाने में मदद करेगा बल्कि आपकी आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकता हैं. इस दिन सच्चे मन से पूजा और दान करने से आप शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं.