न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के ज़माने को सोशल मीडिया का जमाना कहा जाता है. एस में लगभग सभी लोग मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. लेकिन मनोरंजन के अलावा यह आपकी कमाई का हिस्सा भी बन सकता है. जी हां आपने सही सुना. आपने facebook का नाम तो सुना ही होगा. यह दुनिया का सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. यह यूजर्स और क्रिएटर्स को पैसे कमाने के कई तरीके उपलब्ध करता है. आइए आपको बताते है कि आप किन स्टेप्स को फॉलो कर्क्ले facebook के जरिए हजारों रुपए कमा सकते है.
अगर आप facebook से कमाई करना चाहते है तो आपको सबसे पहले facebook पर एक पेज बनाना होगा. आपका यह पेज किसी एक टॉपिक पर आधारित होना चाहिए. जैसे एजुकेशन, हेल्थ, फ़ूड आदि. इसके बाद आपको ऐसा कंटेंट बनाना होगा, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकें. आपकी कंटेंट की क्वालिटी ही आपके पेज की ग्रोथ आयर कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा है. ऐसे में आप अपने पेज पर आकर्षित और नियमित पोस्ट करें. जैसे वीडियो, इमेज, और ब्लॉग शेयर करें. अगर आपके पेज में ज्यादा व्यूज और इंगेजमेंट होगी तो आपकी कमाई भी बढ़ेगी.
आप Facebook की Ad Breaks की सुविधा के जरिए अपने पोस्ट पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको facebook के कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. अगर आपके वीडियो में 1-मिनट से ज्यादा व्यूज होते है तो आप 60 दिन में 30 हजार से ज्यादा पैसे कमा सकते है. ऐसे में आपकी वीडियो की लंबाई कम से कम 3 मिनट की होनी चाहिए. इसके अलावा आप अपने पोस्ट पर ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से हर पोस्ट पर 5000 से 50000 रुपए तक की कमाई कर सकते है. यह आपके पेज के एन्गेजमेंट और फॉलोअर्स पर निर्भर करता है.
आप अफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी facebook से पैसे कमा सकते है. इसके लिए कंपनी के किसी प्रोडक्ट के लिंक को आपको शेयर करना होगा. ऐसे में गारा कोई भी व्यक्ति जब भी उस लिंक के जरिए प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उसपर कमीशन मिलेगा. यही नहीं अगर आप भी अपने किसी प्रोडक्ट को बेचने की योजना बना रहे है, तो आप Facebook Marketplace के जरिए अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है.