न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनियाभर में कुत्ते को एक वफादार जानवर के तौर पर देखा जाता है. कई लोग कहते है कि इंसान से तो अच्छे कुत्ते होते है, कम से कम यह धोखा तो नहीं देते है. आपने कुत्ते की वफादारी को लेकर काफी किस्से सुने होंगे. लेकिन एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को लेकर ऐसा दावा कर रहा है जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. एक व्यक्ति ने यह दावा किया है कि उसे उसके पालतू कुत्ते ने गोली मार दी है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस बार बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
अमेरिका के एक व्यक्ति ने ऐसा दावा किया है, जिसे सुनने के बाद सभी लोग हैरान हो गए है. उसने यह दावा किया है कि उसके एक साल के पालतू कुत्ते ने उसे गोली मार दी है. उसने कहा कि यह तब हुआ जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपने बेड पर सोया हुआ था. ऐसे जब पुलिस पहुंची तो उसे मुए से वह व्यक्ति और उसका पालतू कुत्ता तो मिले लेकिन गोली जिस हथियार से चली थी वह हथियार नहीं मिला. उस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड ने बाद में पुलिस को बताया कि उसने ही मौके से बंदूक हटा दी थी. यह घटना अमेरिका के टेनेसी में हुई है. यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, जेराल्ड किर्कवुड नाम के शख्स की जांघ को गोली छूकर निकल गई. इसके बाद उसे फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उस व्यक्ति ने बताया कि गोली चलने के बाद मौके से उसकी गर्लफ्रेंड से बंदूक हटा दी थी. इस मामले की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेड पर सोया था. उस समय उसके पालतू पिटबुल ओरियो उछलते-कूदते हुए बेड पर आ गया. ऐसे में उसका पंजा गलती से दूक के ट्रिगर में फंस गया. ऐसे में गलती से बंदूक चल गई.
पुलिस को गर्लफ्रेंड ने बताया कि उसका पालतू पिटबुल ओरियो काफी चंचल है. वह अक्सर घर में हर जगह कूदता रहता है. जब यह हादसा हुआ तब भी वह वही मस्ती कर रहा था. तब अचानक से गोली चल गई. उसने पुलिस को बताया कि वह अचानक गोली चलने के आवाज से उठ गई. इस पूरी मामले की पुलिस जांच कर रही है.
