न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर लोगों को पैसों के शायद ही कभी देखा हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं. यह मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले की हैं.
जानें पूरी जानकारी
दरअसल, यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले की है, जहां 5 रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद एक कैब चालक की पिटाई कर दी गयी हैं. यह घटना भिवंडी में शनिवार रात को हुई है, जब 32 वर्षीय कैब चालक पेट्रोल पंप पर अपने वाहन में पेट्रोल भरवाने पहुंचा था. पुलिस के मुताबिक, कैब चालक ने पेट्रोल पंप पर 295 रुपये का पेट्रोल भरवाया था और उसने 300 रुपये का भुगतान किया था. शेष 5 रुपये लौटाने को लेकर कैब चालक और पेट्रोल पंप संचालक के बीच विवाद शुरू हो गया. जब कैब चालक ने 5 रुपये की मांग की, तो पंप संचालक नाराज हो गया और दोनों के बीच बहस बढ़ने लगी.
कुछ ही देर में बहस हाथापाई में बदल गई और पेट्रोल पंप संचालक ने अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर कैब चालक की पिटाई कर दी.
पुलिस की कार्रवाई
कैब चालक की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस थाने में रविवार को आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 352 (जानबूझकर अपमानित करना), और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही हैं. इस घटना ने मामूली विवादों के कारण बढ़ती हिंसा की ओर ध्यान आकर्षित किया हैं. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जाएगी.