देश-विदेशPosted at: फरवरी 03, 2025 स्टेशन पर चढ़ाई कार और उतार दी ट्रैक पर, ड्राइवर की करतूत देख लोगों ने पकड़ा अपना माथा, जानें पूरा मामला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार देर रात कर्नाटक से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं. जहां कोलार के टेकल रेलवे स्टेशन में नशे में धुत्त एक शख्स ने अपनी कार को सीधे रेलवे स्टेशन में घुसा दिया. पहले तो उसने कार को प्लेटफॉर्म पर चढ़ाया और फिर उसे रेलवे ट्रैक पर उतार दिया. लोगों ने जब ये सब कुछ देखा तो उनके होश उड़ गए.
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर राकेश नशे की हालत में था. जिसके बाद अधिकारियों ने कोई भी दुर्घटना न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए वाहन को जेसीबी से हटवाया और फिर मामला दर्ज कर लिया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.