न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के जयपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं. जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में सवार दो लड़कियों को टक्कर मार दी. वह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक लड़की हवा में कई फीट दूर जा गिरी जबकि दूसरी लड़की को कार स्कूटी समेत घसीटता रहा. इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया हैं. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जोबनेर रोड पर देवड़ा मोड़ के पास हुआ हैं. फुलेरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार संतुलन खो बैठी और जाकर स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. कार की गति बहुत तेज थी.
इस हादसे के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने घायल लड़कियों को निजी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं. घायल लड़कियां रिश्ते में मौसी और भांजी है, जो धुलंडी की शाम अपने घर लौट रही थी. इस हादसे में उनके पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस ने तुरंत CCTV फुटेज बरामद कर कार चालक के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया हैं. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं.