न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 12वीं पास करने के बाद अगर आप कंफ्यूज हैं की कौन सा कोर्स आपके लिए बेस्ट है तो हमारी यह खबर आपके लिए हैं महत्वपूर्ण. हर छात्र वैसे फिल्ड को लेना ज्यादा पसंद करते हैं, जिससे उन्हें अच्छी नौकरी मिले साथ ही जिसमें अच्छी-खासी सैलरी भी हो. तो चलिए जानते है किन-किन कोर्स को चुनना आपके लिए सही होगा.
ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग
आज के बदलते वक्त में ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing) में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है. स्टूडेंट्स 12वीं के बाद यह कोर्स कर चुन सकते है. जानकारी दें. यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें छात्रों की भी रुचि बढ़ती है. इस क्षेत्र में एनीमेशन, कार्टून मेकिंग, एनीमेशन मूवी, स्केचिंग, ग्रीटिंग कार्ड, एल्बम कवर आदि बनाये जाते है. वही, आने वाले समय में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं बन रही है. यदि आप यह डिग्री करते हैं तो आपको 3 से 4 साल लग सकते हैं जबकि इसके लिए आप एक से 2 साल में डिप्लोमा भी कर सकते है.
फैशन डिजाइनिंग
अब बात करें है फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) कोर्स की. बता दें, इसके लिए डिग्री के लिए 3 साल और डिप्लोमा के लिए 6 महीने से 1 साल का समय लगता है. आप (Honors) फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल एंड क्लोदिंग आदि में कोई भी विकल्प चुन सकते है.
इवेंट मैनेजमेंट
आजकल इवेंट मैनेजमेंट (Event Management) भी ट्रेंड में है. इस वक्त हर कोई अपनी शादी, सालगिरह, सगाई, जन्मदिन आदि कार्यक्रमों को शानदार के साथ यादगार बनाने के लिए इवेंट मैनेजर बुक करता है. इस कोर्स में आपको यह सिखाया जाता है कि आप कैसे पूरे प्रोग्राम को मैनेज कर सकते हैं और उसे अच्छा बना सकते है. बता दें, 12वीं के बाद 3 साल का कोर्स होता है.
पत्रकारिता एवं जनसंचार
बता दें, 12वीं आर्ट्स पास करने के बाद छात्र पत्रकारिता और जनसंचार (Journalism and Mass Communication) की ओर जा सकते है. इस फील्ड में करियर के अच्छे विकल्प मौजूद है. इस कोर्स को करके आप एडिटिंग, रिपोर्टिंग, स्क्रिप्टिंग राइटिंग आदि कहीं भी काम कर सकते है.
L.L.B (बैचलर ऑफ लॉ)
बता दें, ऐसे छात्र जो अपने विचार व्यक्त करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते. ऐसे में वे सभी अपनी बात पूरे आत्मविश्वास के साथ रखते हैं तो आपको वकालत की प्रैक्टिस करनी चाहिए. एलएलबी L.L.B (Bachelor of Law) एक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है जो कानून के नियमों और विनियमों का एक सेट है. जिसके अंतर्गत कोई भी समाज या देश चलता है. ऐसा करने में 5 साल लग जाते है.
B.C.A (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
आज का युग कम्प्यूटर का युग है. आज के समय में सभी काम कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन होते है. ऐसे में इस क्षेत्र में भी करियर के कई विकल्प मौजूद हैं. आज के समय में कंप्यूटर की मांग काफी बढ़ती जा रही है, ऐसे में अगर आपके पास यह कोर्स है तो आप अच्छी नौकरी पा सकते है. बीसीए 3 साल का डिग्री कोर्स है. इसमें आपको सॉफ्टवेयर, कोडिंग आदि के बारे में बताया जाता है.
H.M (बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट)
बता दें, छात्र 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट (Bachelor of Hotel Management) एक बहुत अच्छा कोर्स माना जाता है क्योंकि इसमें जॉब का बहुत अच्छा स्कोप होता है. यह एक डिग्री लेवल का कोर्स है जिसे पूरा करने में 3 साल लगते हैं और अगर आप डिप्लोमा करते हैं तो 2 साल लगते है.
I.T.I (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)
यह कोर्स 10वीं और 12वीं दोनों के बाद किया जा सकता है. यह कोर्स छात्रों को बहुत पसंद आता है क्योंकि इसे करने के बाद उन्हें किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में आसानी से नौकरी मिल सकती है. इसमें छात्र अपनी पसंदीदा ट्रेड चुनकर कोर्स कर सकते है. आईटीआई में आपको इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिक आदि जैसे कई ट्रेड मिलते हैं जिनमें से आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है.