देश-विदेशPosted at: सितम्बर 19, 2024 GBU डीन के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज, PHD छात्रा के गंभीर आरोप से गरमाया मामला
न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय में डीन-प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. बुजुर्ग प्रोफेसर एनपी मेलकानिया के खिलाफ गंभीर आरोप ग्रेटर के थाना इकोटेक-1 में दर्ज किए गए हैं. कुछ दिन पहले एनबीटी ऑनलाइन ने 'जीबीयू डीन पर पीएचडी इलेक्ट्रॉनिक्स की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, छात्रा की बहन ने ईकोटेक वन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एनबीटी ऑनलाइन ने इस मामले को अधिकारियों के समक्ष प्रमुखता से उठाया.घटना तीन महीने पुरानी यानी जून की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो डीन ने उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी.छात्रा ने आरोप लगाया है कि डीन ने अपने मैथ्स डिपार्टमेंट के सहकर्मी प्रोफेसर के जरिए उस पर दबाव बनाया.पीड़िता की शिकायत पर यूनिवर्सिटी प्रशासन भी कमेटी बनाकर मामले की जांच कर रहा है.इसके अलावा घटना की शिकायत इकोटेक 1 थाने में भी की गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जांच जारी है.