न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिल्ली विधायक अमित महतो और अमिताभ चौधरी के खिलाफ दर्ज मामला MP/MLA कोर्ट में स्थानांतरित हुआ है. मामला न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट से MP/ MLA कोर्ट में स्थानांतरित हुआ है. मामला कोर्ट में उपस्तिथि के स्टेज पर है और 2 अप्रैल को सुनवाई होगी.रांची सदर थाना में कांड संख्या 155/2014 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुआ था. आईपीसी की धारा 147,148, 149,341, 342,323,353, 354,379 और 136F के तहत दर्ज हुई थी प्राथमिकी. सरकारी काम में बाधा डालने और तत्कालीन बीडीओ के साथ गलत व्यवहार करने का है आरोप. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान evm खेलगांव पहुंचने को लेकर विवाद हुआ था और मारपीट हुई थी. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी भाजपा के उमीदवार थे वहीं अमिताभ चौधरी जेवीएम के उमीदवार थे. अमिताभ चौधरी का निधन हो चुका है. मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थी.