राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो /डेस्क: डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर मेंटेनेंस का कार्य कर रही निजी ठेका कंपनी के आर कंस्ट्रक्शन के 45 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक भुइयां की मौत का मामला लगातार गहराता जा रहा हैं. इस मौत से आक्रोशित लोगों ने 25 लाख रु मुआवजे व नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम कर दिया हैं. वहीं. जाम हटाने को लेकर डीवीसी प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सुशील कुमार अरजरीया,उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, एसपीएम एचआर सुनील कुमार , बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित ठिकेदार एवं जनप्रतिधियों के बीच जारी वार्ता देर रात में विफल हो गई.
जिसके बाद प्लांट गेट जाम शुक्रवार आज दूसरे दिन भी बरकरार है. साथ ही आंदोलन पर उतरे लोग गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं डुमरी विधायक जयराम महतो का इंतजार कर रहे हैं ताकि समझौता वार्ता को पटरी पर लाया जा सके.
मृतक मजदुर बोकारो थर्मल जारवा बस्ती गांव का रहने वाला था जो गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे प्लांट के अन्दर कार्य करने गया था. कार्य के दौरान हीवह अचेत हो गया. आननफानन में बोकारो थर्मल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस अवसर पर गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, जेएलकेएम बोकारो जिला सचिव खगेन्द्र महतो,मनीष घासी,गीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.