न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जब सिटी सेंटर इलाके में एक शराबी युवक हाथ में तलवार लहराते हुए सड़कों पर घूमता नजर आया. यह दृश्य देख स्थानीय लोग डर के मारे सहम गए और तुरंत इसकी सूचना सेक्टर 4 थाना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़कर उसके हाथ से तलवार जब्त की और थाणे ले गयी. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सिटी थाना अंतर्गत थाना मोड़ का निवासी है और भारी मात्रा में शराब के नशे में थे. नशा फटने के बाद उसने पुलिस को अपना सही पता बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.