प्रभाकर कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: दामोदर घाटी निगम की सामाजिक दायित्व ग्रामीण विकास परामर्श समिति की बैठक का आयोजन चंद्रपुरा डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड विज्यानंद शर्मा और वरीय महा प्रबंधक डीसी पांडे के नेतृत्व मे चंद्रपुरा प्रशिक्षण संस्थान मे किया गया. कार्यकर्म मे बतोर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो सहित चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडे, बेरमो विधायक प्रतिनिधि संतन सिंह , चंद्रपुरा प्रमुख चांदनी प्रवीन, जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह, संतोष पांडे, सीएसआर मैनेजर वत्स पीआरओ अक्षय कुमार सहित छेत्र के लोग मौजूद थे. बैठक मे डीवीसी द्वारा अपने सीएसआर कमांड छेत्र मे किये गए कार्यो का लेखा जोखा रखा. बैठक मे उपस्थित जन प्रतिनिधियो ने अपने छेत्र के विकास की बात रखी साथ ही जर्जर हो चुके विस्थापित गांव मे सड़क , स्कूल,भवन ,चेक डैम के निर्माण पर जोर दिया. मौके पर मौजूद प्रोजेक्ट हेड ने कहा की डीवीसी शुरू से ही सामाजिक दायित्व के तहत विकास करने और हमेशा लोगो के जीवन स्तर को बढाने के लिए कार्य करती है और करते रहेगी , वही डुमरी विधायक ने डीवीसी की पहल को सराहा और कहा की समय समय पर प्रबंधन ऐसे बैठक कर छेत्र की समस्या से अवगत होंगे तभी समस्याओ का निराकरण हो सकेगा ,अभी गर्मी के दिनों मे लोग गाव मे पानी की समस्या से परेशान रहते है, डीवीसी प्रबंधन ऐसे गांव को चिंहित कर पानी मुहय्या कराने पर जोर दे.