झारखंड » बोकारोPosted at: अप्रैल 17, 2025 रोजगार की खोज में मजदूर दूसरे प्रदेशों पलायन को मजबूर
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: क्षेत्र में रोजगार की कमी के कारण चंदनकियारी के ग्रामीणों का दूसरे प्रदेशों में पलायन ही एकमात्र विकल्प हो चुका है.प्रखंड के विभिन्न गावों से रोजगार की खोज में युवा,वृद्ध ,अधेड़ के बाद अब महिला व बच्चे भी पलायन को मजबूर हैं. जिससे विशेषकर बच्चों का भविष्य अधर में है. वाहन भाड़ा नही रहने के कारण बुधवार की दोपहर गिट्टी लदा हाइवा वाहन के ऊपर बच्चों सहित पूरे परिवार को लादकर दो परिवार महिला व बच्चों समेत घरेलू उपयोग की सामग्री के साथ पश्चिमबंगाल के ईंट भट्ठों में मजदूरी के लिए जा रहे थे. पुछने पर बताया कि भोगता पर्व में गांव आए थे. त्योहार बीतने के बाद अब फिर से सपरिवार मजदूरी के लिए पश्चिमबंगाल जा रहे हैं. कहा वहां मिली मजदूरी की राशि पर्व त्योहार में खर्च हो गया. अब मजबूरी में हाइवा के छत पर चढ़कर जाने की विवशता है.