प्रभाकर कुमार/न्यूज़ 11भारत
बोकारो/डेस्क: झारखंड के डीजीपी के दिशा निर्देश पर चंद्रपुरा के डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल मे प्रशासन द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यकर्म का आयोजन किया गया. जिसमे बोकारो जिला ट्रैफ़िक डीएसपी, चंद्रपुरा अंचल अधिकारी नरेश वर्मा,सहित चंद्रपुरा, दुग्दा, बोकारो झरिया ओपी , पेटरवार के थाना प्रभारी सहित डालसा के सदस्य मौजूद थे, कार्यकर्म मे पीड़ितों ने आपसी विवाद, जमीन विवाद जैसे अन्य मामलो से प्रशासन को अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई , प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगो की फरियाद सुनी और जांच उपरांत करवाई करने की बात कही. कुल 19 मामले प्रशासन के समक्ष आये.