न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाला मामला सामने लाया है, जहां चार शातिर ठगों शातिर चालाकियों से व्यापारी वर्ग को ठगी का शिकार बनाया पर अब इस खेल खुलासा हो चुका हैं.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह पूरी साजिश "कैश ऑन डिलीवरी" के नाम पर की गई थी. आरोपी खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर शोरूम मालिकों से AC और LCD के ऑर्डर करते थे फिर उन्हें बिना पैसे दिए सामान लेकर फरार हो जाते थे. उनके इस शातिर तरीके को अब पुलिस ने नाकाम कर दिया हैं. चार शातिर चोरों ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर शोरूम मालिकों से लाखों रुपए के एलसीडी और एसी चोरी की. शोरूम मालिकों को विश्वास में लेने के लिए खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया और फिर उनसे LCD और AC की खरीदारी की. एक शोरूम मालिक से उन्होंने दो AC ऑर्डर किए और जब वह गाड़ी में लेकर शोरूम से बाहर आए, तो सोसाइटी के गेट पर आकर ऑटो चालक से कहा कि वह फ्लैट से पैसे लेकर आते है लेकिन कुछ ही देर बाद, एसी और खुद आरोपी गायब हो गए. शोरूम मालिक को जब पैसे नहीं मिले, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनीष और जसवीर (दिल्ली के निवासी) तथा तमीम और इरशाद (हापुड़ और धौलाना के निवासी) शामिल हैं. यह चारों ठग एक साथ मिलकर शोरूम मालिकों को विश्वास में लेते थे और फिर अपनी ठगी की योजना को अंजाम देते थे.
पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चार LCD और चार AC बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक कार भी जब्त की गई, जिसका इस्तेमाल आरोपियों ने अपनी ठगी के काम में किया था. पुलिस ने बताया कि यह शातिर आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धोखा देते थे और इन पर पहले भी अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.