प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा पुलिस ने अवैध पशु लदा तीन ट्रकों को जब्त किया. हजारीबाग से वरीय पुलिस अधिकारी के द्वारा गठित टीम के द्वारा बरकट्ठा थाना के समीप थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया. इस दौरान अवैध पशु लदा तीन ट्रक को पकड़ा गया. तीनों ट्रकों को जांच करने पर पकड़े गए चालक और व्यापारी के द्वारा किसी तरह का वैध कागजात नहीं दिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़े गए ट्रक पशु लेकर बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था. तीनों ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 11 डी 6995, यूपी 61 बीटी 7012,
डब्ल्यू बी 11 डी 2265 से कुल 54 भैंस को जब्त कर हजारीबाग गौशाला में भेजा गया. मौके पर तीनों ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले को लेकर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 199/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े: बड़कागांव पुलिस की नशे के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले चार युवक गए जेल